राजस्थान विधानसभा चुनाव 2023
3 दिसंबर को होगी मतगणना
36 केंद्रों पर खुलेगा 199 उम्मीदवारों की किस्मत का फैसला
![]() |
प्रतीकात्मक फोटो |
अरवा न्यूज़ सर्विस
3 दिसम्बर को मतगणना होने के साथ ही राजस्थान विधानसभा चुनाव 2023 के परिणाम सामने आ जाएंगे । चुनाव आयोग ने मतगणना की तैयारियां भी पूरी कर ली हैं । सभी 36 केंद्रों पर सुबह 8 बजे से पोस्टल बैलेट और 8.30 बजे से ईवीएम के माध्यम से मतगणना आरंभ हो जाएगी । गत 25 दिसम्बर को राजस्थान विधानसभा चुनाव सम्पन्न होने के बाद बंद हुई ईवीएम में 199 उम्मीदवारों की किस्मत का फैसला आगामी 3 दिसंबर को होगा जब ईवीएम में बंद जनता के वोटों की गिनती शुरू होगी । मुख्य निर्वाचन अधिकारी प्रवीण गुप्ता ने बताया कि जयपुर, जोधपुर व नागौर में दो-दो केंद्रों पर और शेष 30 निर्वाचन जिलों में एक-एक केंद्र पर वोटों की गिनती की जाएगी । इस तरह 199 विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों के लिए 36 केंद्रों पर मतगणना की जाएगी । इसी के साथ सुरक्षा के पुख्ता इंतेजाम होंगे मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने कहा कि मतगणना स्थल और उसके आस-पास के क्षेत्र में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं । मतगणना स्थल पर प्रवेश के लिए त्रि-स्तरीय सुरक्षा की व्यवस्था की गई है, ताकि मतगणना स्थल पर किसी तरह का कोई व्यवधान न होने पाए । मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने कहा कि यह भी सुनिश्चित किया जाएगा कि आयोग के निर्देशों की पालना करते हुए परिणाम बिना किसी त्रुटि एवं देरी के समय रहते घोषित किए जाएं । मतगणना में पूर्ण निष्पक्षता बनाये रखने के लिए भारत निर्वाचन आयोग द्वारा अपनाई जा चुकी 'मैंडेटरी वैरीफिकेशन' पद्धति को भी लागू किया जाएगा। इसमें संपूर्ण मतगणना के बाद प्रत्येक विधानसभा के मतदान केंद्रों से लॉटरी से 5-5 वीवीपैट का चयन कर उसकी पर्चियों की गणना कर ईवीएम से प्राप्त मतों से मिलान किया जाएगा।