सहारा हुआ खुद बेसहारा
आगाह अपनी मौत से कोई बशर नही
सामान सौ बरस का पल की ख़बर नही
@आदिल आलम✍️
सुब्रत रॉय सहारा जिनका नाम देश के जाने माने धनी व्यक्तियों में शामिल होता था जान तो गये होंगे आप ? और जानेगें भी क्यों नही देश की जानी मानी शख्सियत और नामी गरामी कम्पनी सहारा ग्रुप का मालिक जो ठहरा । सुब्रत रॉय ने वर्ष 2004 में जब अपने बेटों की शादी की तो सोशल मिडिया पर वायरल एक जानकारी के मुताबिक करीब 500 करोड़ रुपये खर्च किये ये उस समय की सबसे महंगी शादी थी । देश के जाने माने अभिनेता अमिताभ बच्चन, शाहरुख खान, क्रीकेटर सचिन तेंदुलकर, मंत्री अरुण जेटली, सोनिया गांधी, बिज़नेसमेन अनिल अम्बानी, आनन्द महिंद्रा, अभिनेत्री ऐश्वर्या राय, माधुरी दीक्षित जैसे बॉलीवुड बिजनेस खेल और राजनीतिक दुनिया का ऐसा कोई मशहूर शख्स नही जो उस शादी में नही आया हो । हॉलीवुड से डांसर और सिंगर बुलाये हर प्रकार का संगीत था और हर तरह का खाना था मतलब अपने बेटों की शादी में सहारा ग्रुप के मालिक ने कोई कसर नही छोड़ी ।
.jpeg)
पुरे भारत देश में तकरीबन हर इंडस्ट्री में सहारा ग्रुप का इन्वेस्टमेंट था, खूब नाम और सोहरत थी और अभी हाल ही के कुछ दिन पहले लम्बी बीमारी के बाद सहारा ग्रुप के मालिक सुब्रत रॉय सहारा का निधन हो गया उनके निधन के बाद उनकी बॉडी (मृत शरीर ) 2 दिन तक मोर्चरी में पड़ी रही उनके दोनों बेटे जिनको सहारा श्री ने बड़े प्यार से पाला पोशा और उनकी शादी में करोड़ों रुपये खर्च किये उनके यही बेटे उनके अंतिम संस्कार में भी नही आये बाद में उनका एक पोता आया और उनको मुखाग्नि दी उनके दोनो बेटे विदेशों में थे उन्होंने आने में असमर्थता जताई और वो आये भी नही जिस बाप ने अपने बेटों पर कभी करोड़ों रुपये लुटाए वो बेटे अपने पिता की बीमारी में हालचाल तक नही पूछने आये यहाँ तक मृत्यु के बाद अंतिम संस्कार में मुखाग्नि तक नही देने आए । अपने जमाने का मशहूर शख्स लखनऊ के मोर्चरी हाउस में 2 दिन तक वीरान पड़ा रहा उसके परिवार इष्ट मित्र जिन पर उसने करोड़ों रुपये लुटाए वो उसके मरने के बाद अंतिम संस्कार में भी शामिल नही हुऐ देश की क्रिकेट टीम की जर्सी को 20 साल तक स्पोंसर करने वाले सहारा की मौत के दिन पूरा देश क्रिकेट में व्यस्त था सचिन तेंदुलकर को छोड़कर शाहरुख खान अमिताभ बच्चन जैसे उनके कई परम् मित्रों ने उनकी मौत पर ट्वीट तक नही किया । दोस्तों ये दुनिया की हकीकत है ये दौलत जो गरीबों के पेट पर लात मारकर कमाई जाती है ये किसी काम की नही । सुब्रत रॉय सहारा की जिंदगी में काला अध्याय भी जुड़ा धीरे धीरे उनकी सोहरत भी फीकी पड़ी सुब्रत रॉय सहारा का नाम फ्रॉड और धोखाधड़ी में आया सहारा ग्रुप ने इन्वेस्टरों के पैसों का गबन किया और आखिर सहारा ग्रुप ने खुद को दिवालिया घोषित कर दिया लाखों लोगों के करोड़ों रुपये डूब गए मोदी जी की सरकार में CBI जांच बैठी उन पर केस चलाया गया और उन्हें जेल में बन्द कर दिया काफी दिन जेल में रहने के बाद उन्हें जमानत मिली और बीमारी के चलते उनका निधन हो गया आप लोग खुद सोचिये इस शख्स के ये दौलत क्या काम आई जो उसने आम मध्यम वर्गीय लोगों को झांसा देकर कमाई थी सुब्रत रॉय अंत समय में भी रोते बिलखते तड़पते अपने लाडले बेटों का इंतजार करते रह गये और बेटे विदेशों में मौज उड़ाते रह गए । जिन्दगी के आखरी पड़ाव में सहारा खुद बेसहारा हो गया ।
➡️अगर आपको हमारा यह लेख/खबर पसंद आया हो, तो प्लीज इसे शेयर/फॉरवर्ड कीजिए और साथ ही हमारे फेसबुक पेज https://www.facebook.com/profile.php?id=61552340210107&mibextid=ZbWKwL एंवम वाट्सअप चैनल https://whatsapp.com/channel/0029VaB1jfT8F2p5tWRGvz0A को लाईक और फोलो कीजिए।
-------------------------------------------
©️ Copyright :- इस सम्पूर्ण लेख/खबर को या इसके किसी पैराग्राफ़ को हुबहू या तोड़ मरोड़ कर प्रकाशित करना मना है। अलबत्ता आप चाहें तो लेखक और हमारे वेब पेज ( अरवा न्यूज़) के नाम के साथ इस सम्पूर्ण लेख/खबर को सोशल मीडिया पर शेयर जरूर कर सकते हैं।
---------------------------------------------
-@-Adil Alam Founder & Editor ARWA NEWS
©️ Copyright Arwa News. All Rights Reserved