प्रधानमंत्री ने नवरात्रि के शुभ अवसर पर देशवासियों को दी बधाई।

 प्रधानमंत्री ने नवरात्रि के शुभ अवसर पर देशवासियों को दी बधाई   

  मां शैलपुत्री का भी वंदन किया  

 अरवा न्यूज़। प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने नवरात्रि के शुभ अवसर पर लोगों को शुभकामनाएं दी हैं। प्रधानमंत्री ने मां दुर्गा से सभी के जीवन में सुख, समृद्धि, सौभाग्य और उत्तम स्वास्थ्य प्रदान करने की भी प्रार्थना की। नवरात्रि के प्रथम दिवस पर श्री मोदी ने मां शैलपुत्री के चरणों में शीश नवाते हुए वंदन किया।


उन्होंने नवरात्रि के इस शुभ अवसर पर देश के नागरिकों के लिए शक्ति और समृद्धि की भी कामना की है। प्रधानमंत्री ने एक्स पर अपनी एक पोस्ट को साझा करते हुये कहा “देशवासियों को नवरात्रि की ढेरों शुभकामनाएं। शक्ति प्रदायिनी मां दुर्गा हर किसी के जीवन में सुख-समृद्धि, सौभाग्य और उत्तम स्वास्थ्य लेकर आएं। जय माता दी!” “नवरात्रि के पहले दिन मां शैलपुत्री के चरणों में कोटि-कोटि वंदन। उनसे प्रार्थना है कि वे देश के जन-जन को शक्ति और समृद्धि का आशीर्वाद दें।” इसी के साथ प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने अपना लिखा एक गरबा गीत भी साझा किया जिसे उन्होंने पिछले सप्ताह के दौरान लिखा था। प्रधानमंत्री ने एक्स पर पोस्ट करते हुए लिखा की “पवित्र नवरात्रि की शुरुआत के अवसर पर, पिछले सप्ताह के दौरान मेरे द्वारा लिखा गया एक गरबा गीत साझा करते हुए मुझे बेहद प्रसन्नता हो रही है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.