आठवीं कक्षा तक बच्चों को पढ़ाया जायेगा साइबर सेफ्टी का पाठ ।

 

आठवीं कक्षा तक बच्चों को पढ़ाया जायेगा साइबर सेफ्टी का पाठ

शिक्षा विभाग ने कम्प्यूटर शिक्षा के पाठ्यक्रम में शामिल किया अध्याय 

अरवा न्यूज़। जयपुर। कक्षा एक से आठवीं तक के 67 लाख बच्चों को कम्प्यूटर शिक्षा पढ़ाई जाएगी। शिक्षा विभाग ने इसका पाठ्यक्रम तैयार कर जारी कर दिया है। विभाग ने पाठ्यक्रम तैयार करने के लिए राज्य परियोजना निदेशक की अध्यक्षता में एक कमेटी बनाई थी। इस कमेटी में आरइआइ संस्थाओं के विषय विशेषज्ञ तथा प्रतिनिधि और एससीइआरटी के शैक्षिक अधिकारी, शामिल किए थे। कमेटी ने पिछले दिनों अपनी रिपोर्ट सोंपी थी। इसके आधार पर पाठ्यक्रम जारी किया गया है। आपको बता दें की शिक्षा विभाग ने आधारिक कम्प्यूटर अनुदेशकों और वरिष्ट कम्प्यूटर अनुदेशकों की नियुक्ति की है। लेकिन अभी तक उनकी नौकरी की रुपरेखा को जारी नही किया गया है। विभाग की और से रुपरेखा को तैयार किया जा रहा है। ये शिक्षक बच्चों को कम्प्यूटर शिक्षा का अध्ययन कराएंगे।



ये बातें होंगी खास साइबर सेफ्टी में  


साइबर सेफ्टी के तहत बच्चों को इंटरनेट उपयोग के बारे में बताया जाएगा। इसके लिए दिशा-निर्देश जारी किए गए हैं। बच्चों को बताया जाएगा कि इंटरनेट पर अपने पासवर्ड कैसे इस्तेमाल किए जाए। इसके अलावा इंटरनेट पर ऑनलाइन गेम खेलते समय किन बातों का ध्यान रखना चाहिए। संदिग्ध गतिविधि दिखने पर अभिभावक और शिक्षक को सूचना करनी चाहिए, इंटरनेट पर अपना नाम, पता, स्कूल और अन्य गोपनीय जानकारियों का इस्तेमाल नहीं करना चाहिए। सोशल मीडिया पर अभद्र भाषा का उपयोग नही करना चाहिए।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.