चारागाह भूमि में डाली जा रही मिट्टी से ग्रामीणों में रोष
पाबन्द करने के बावजूद भी आदेश की अह्वेलना कर चारागाह भूमि पर डाली जा रही है मिट्टी
प्रशासन से बैकोफ़ होकर जलाए 100 नीम के पेड़
अरवा न्यूज़ सर्विस
टोड़ारायसिंह। ग्राम पंचायत मुण्डियाकलां के ग्राम निमेडा में गोचर भूमि/चारागाह में फार्म पोण्ड व पालों की मिट्टी डालने से क्षेत्रीय ग्रामीणों में रोष व्याप्त है । ग्रामीणों ने उपप्रधान पंचायत सिमिति टोड़ारायसिंह पारस देवी धाकड़ के सानिध्य में श्रीमान तहसीलदार साहब टोड़ारायसिंह को 30 नवम्बर 2023 को ज्ञापन देकर अवगत करवाया की ग्राम पंचायत मुंडिया कलां के ग्राम निमेडा में गोचर भूमि पर ग्राम पवांलिया के लोग फार्म पोण्ड गहराई व पाल की मिट्टी के सेकड़ों डम्पर निमेडा के चारागाह भूमि में डाल रहे हैं, मना करने पर गाँव के लोगों पर लड़ाई झगड़ा करने पर उतारू हो गये । ग्रामीणों के बताये अनुसार तहसीलदार टोड़ारायसिंह ने उक्त स्थिति का मौका मुआयना करने के निर्देश दिये जब गिरदावर महेश जैन व पटवार हल्का बुद्धि प्रकाश चौधरी उक्त स्थिति का मौका मुआयना करने पहुंचे तो वहां मौके पर उपस्थित व्यक्तियों ने बताया की हेमराज पुत्र सुखलाल जाट निवासी पंवालिया द्वारा पाबन्द किये जाने के बावजूद भी 30 नम्बर की रात्रि को चरागाह भूमि में मिट्टी डाल दी है, मना करने पर भी नही मान रहा है वहीं मौके पर स्थित ग्रामीणों ने यह भी बताया की पुलिस थाना मोर द्वारा कार्यवाही करने के बाद भी हेमराज व उसके परिवार के लोगों द्वारा मौके पर आकर गाली गलोच की और लड़ाई झगड़ा किया इस प्रकार उक्त व्यक्ति व उसके परिवार द्वारा ग्राम में अशांति का माहोल पैदा कर दिया है । अत: उक्त मामले में उपप्रधान पंचायत सिमिति टोड़ारायसिंह एंवम पटवारी हल्का, गिरदावर के समक्ष ग्रामीणों के बीच हेमराज पुत्र सुखलाल ने चारागाह भूमि में मिट्टी नही डालने पर सहमत होने के बावजूद भी पाबंदी के आदेश की अह्वेलना कर मिट्टी डालने के सम्बंध में आज फिर दिनांक 1 दिसम्बर 2023 को ग्रामीणों ने सरपंच ग्राम पंचायत मुण्डियाकलां श्रीमती नौरती देवी के सानिध्य में उपखण्ड अधिकारी टोड़ारायसिंह को ज्ञापन दिया ग्रामीणों ने ज्ञापन में यह भी बताया की ऐसे लोग प्रशासन से बैकोफ़ होकर कम से कम 100 नीम के पेड जला दिये हैं । अत: ग्रामीणों ने उपखण्ड अधिकारी टोड़ारायसिंह को ऐसे लोगों के खिलाफ त्वरित गति से कार्यवाही करने को कहा । ज्ञापन देने वालों में मुकेश धाकड़, रामगोपाल, रामस्वरूप, रामराज, रतन लाल, रामप्रसाद, हंसराज, रामदेव दरोगा,रामबाबू, भंवरलाल धाकड़, निर्मला, लादुनी, छीतरमल गुर्जर, देवलाल, नाथू, सोजीराम जांगिड व अन्य ग्रामवासी मौजूद रहे ।