राज़स्थान विधानसभा चुनाव से पहले सीएम अशोक गहलोत ने किया एक और बड़ी घोषणा का ऐलान, अब 53 ज़िलों का होगा राज़स्थान
मुखयमन्त्री की एक और नयी सौगात: मालपुरा, सुजानगढ़, कुचामन बनेंगे ज़िले I
डीडवाना से कुचामन, चूरु से सुजानगढ़, टोंक से मालपुरा होंगे अलग I
जयपुर : प्रदेश में चुनावी माहौल और आचार संहिता लगने से पहले मुखयमन्त्री अशोक गहलोत ने शुक्रवार को मानसरोवर में आयोजित गौ सेवा सम्मेलन में मालपुरा, सुजानगढ़, कुचामन को नया जिला बनाने की घोषणा की
I मुखयमन्त्री अशोक गहलोत ने कहा जनता की मांग और उच्च स्तरीय समिति की अनुशंसा के अनुसार राजस्थान में तीन नये जिलों की घोषणा की है
I और कहा की आगे भी और जिलों की घोषणा की जा सकती है 3 नये जिलों की घोषणा के बाद अब राजस्थान 53 जिलों का प्रदेश बन जाएगा
I