कंगना रनौत ने हमास को बताया आतंकवाद और रावण से की तुलना इसराइल के राजदूत गिलोन बोले-'शुक्रिया'
अरवा न्यूज़
अभिनेत्री कंगना रनौत ने दिल्ली स्थित इसराइल के दूतावास जाकर राजदूत नाओर गिलोन से मुलाक़ात की.
उन्होंने सोशल मिडिया प्लेटफ़ॉर्म एक्स पर इसकी जानकारी दी है. इसराइल के राजदूत गिलोन ने इस मुलाक़ात को ‘अच्छी मुलाक़ात’ बताया है और उन्हें ‘शुक्रिया’ कहा है.
अभिनेत्री कंगना रनौत ने एक्स पर लिखा, “आज पूरी दुनिया, ख़ासकर इसराइल और भारत आतंकवाद के ख़िलाफ़ अपनी जंग लड़ रहे हैं. कल जब मैं रावण दहन करने दिल्ली पहुँची तो मुझे लगा कि इसराइल एम्बेसी आकर उन लोगों से मिलना चाहिए जो आज के आधुनिक रावण हमास जैसे आतंकवादियों को परास्त कर रहे हैं.”
उन्होंने आगे लिखा, “जिस प्रकार से छोटे बच्चों को, महिलाओं को निशाना बनाया जा रहा है ये दिल को झकझोर देने वाला है. मुझे पूरी उम्मीद हैं आंतकवाद के ख़िलाफ़ इस युद्ध में इसराइल विजयी होगा.”
क्या बोले नाओर गिलोन इसराइल के राजदूत?
इसराइल के राजदूत गिलोन ने भी कंगना रनौत के साथ मुलाक़ात की तस्वीर पोस्ट की है.
सोशल प्लेटफ़ॉर्म एक्स पर उन्होंने लिखा, “कंगना रनौत से अच्छी मुलाक़ात हुई. वो दिल्ली में अपनी फ़िल्म के प्रीमियर के लिए आईं थीं और इसराइल को समर्थन देने के लिए हमारे दूतावास पहुंची.”
उन्होंने आगे लिखा, “मैं न सिर्फ़ उन्हें बल्कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी और अपने भारतीय दोस्तों के प्रति आतंकवाद के ख़िलाफ़ साझा संघर्ष में उनके मजबूत समर्थन के लिए दिल से आभार व्यक्त करता हूं ”